फोन के जरिए दिन-ब-दिन फ्रॉड बढ़ रहे हैं
कोलकाता (सतनाम चौहान) 22 जुलाई: जालसाजों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए लोगों को लूटने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। और ऐसे मामले किसी न किसी की जिंदगी में आए दिन होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला कलकत्ता से सामने आया है। कलकत्ता की रहने वाली परमीत कौर ने बताया कि वह कलकत्ता शहर में ASSOCIATION FOR SOCIAL WELFARE & PROTECTION OF HUMAN की अध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें 8389078537 से फोन आया और फोन करने वाले ने मेरे नंबर पर मैसेज भी किया। कि आपने 4000 रुपये जीते हैं। आप इस लिंक पर क्लिक करें और आपको यह पैसा आपके फोन-पे खाते में मिल जाएगा लेकिन मैं समझ गयी कि यह धोखाधड़ी है। जब मैंने लिंक खोलने से मना किया तो वह आदमी गाली-गलौज करने लगा। मैंने यहां के थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलो में जलद से जलद कार्यवाई की जायें ताकि दूसरे लोग इससे बच सकें और एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैं लोगों से भी आग्रह करती हूं कि ऐसे लिंक खोलने से बचें।
Comments
Post a Comment