एसडीएम ने किया आपदा प्रबंधन पर उपमंडल स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश
मंडी 10 फरवरी: (सतनाम चौहान) खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर के सभागार में तीन दिवसीय जिला आपदा प्राधिकरण व राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा उपमंडल स्तरीय कार्यशाला शुरु हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम राहुल चौहान ने की। कार्यशाला में 6 पंचायतों के 90 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जिसमें कलाहौड़, कपाही, चौक, छात्तर, कनैड, मलोह पंचायतों के स्वयंसेवी शामिल रहे। कार्यशाला के पहले दिन स्वयंसेवियों को अच्छे स्वंयसेवी बनने बारे अवगत करवाया गया। आपदा प्रबंधन समन्वयक प्रदीप ठाकुर और जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने उन्हें आपदा के समय घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। ऐसे में समय में गंदे पानी को किस प्रकार से स्वच्छ बनाने के बाद उसे पीने योग्य बनाया जाए और इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों के बारे विस्तार से बताया गया। स्वंयसेवियाें, अधिकारियों व कर्मचारियों को संबाेधित करते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि यदि घर की नींव अच्छी हो तभी मकान सुरक्षित रह सकता है। इसलिए नया घर बनाते समय नई भुकंपरोधी तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय अधिक नुक्सान होने की संभावना रहती है। इसिलए लोगों को अपने साथ-साथ घरों का बीमा भी अवश्य करवाना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर इसका लाभ मिल सके। इस मौेके पर समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी भगत राम, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी मेहर चंद मिन्हास भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment