कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतें

बस्सी पठाना (सतनाम चौहान, मणि मानिक) 20 मार्च- प्राचीन श्री राम मंदिर प्रबंधक कमेटी की अध्य्क्ष सुरजीत सिंगला की अध्यक्षता में  विशेष बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदयोसो के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी एहतियात बरतनें पर विस्तृत चर्चा हुई।  सभी  को समय-समय पर सैनिटाईज करने तथा कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ से बचने एवम कोरोना वायरस को लेकर बिना किसी घबराहट व डर के व्यापक जन जागरूकता लाने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा समय-समय एडवाइजरी जारी की जा रही है जिसको लेकर लोगों से अनुपालना सुनिश्चित बनाने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा 20-03-20 से मंदिर के कपाट सरकार की अगली  एडवाइजरी तक
बंद कर दिये जायेंगे । इस दौरान डॉ दीवान धीर ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, सर्दी-जुकाम या बुखार होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सक की सलाह लेने तथा सार्वजनिक स्थानों पर छिंकते, खांसते व थूकते वक्त पूरी सावधानी बरतनें का आग्रह किया है। इसके अलावा अनावश्यक तौर पर सरकारी कार्यालयों में भी न आने की भी सलाह दी। साथ ही लोगों से निजी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं या फिर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सभी लोग पूरी एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी ने प्रशासन को भी पत्र लिखकर कहा है कि मंदिर कमेटी उनके साथ तन मन धन के साथ सेवा में उपस्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪਾਂ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਪੈਦਾ ਕਰਦਾ : ਰਾਏ

ਰਾਈਸ ਮਿਲਰਜ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਸਰਹਿੰਦ ਵੱਲੋਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ

ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਆੜਤੀਆਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਿਲਾਂ ਸੁਣੀਆਂ