सरकारी अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर दिये गए
बस्सी पठाना 23 मार्च (मणि मानिक)=प्राचीन श्री राम मंदिर प्रबंधक कमेटी बस्सी पठाना द्वारा सरकारी अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर दिये गए । इस दौरान कमेटी के मारुत मल्होत्रा ने कहा कि हम प्रशासन के साथ हैं और जो भी सहयोग के लिए कहते है, उसे मानवता की सेवा में तन मन धन के साथ करेंगे। इस दौरान डा. निर्मल कौर ने कमेटी का धन्यवाद किया और बताया कि सहर में अभी तक कोरोना वायरस से पीडित एक भी केस नहीं आया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 06 सकी मरीज़ सामने आए थे, जिन की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कोरोना वायरस के साथ निपटने के लिए सेहत विभाग ने पुख़्ता प्रबंध किये हुए हैं।उन्होंने बताया कि विदेशें से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए कुआरंटीन भाव एकांतवास की हिदायत की जा रही है। कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए सेहत विभाग की तरफ से आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धित लगातार जागरूक किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment